बंद करे

शहीद स्मारक

दिशा

वर्ष 1995 में उ0प्र0 शासन द्वारा संग्रहालय निर्माण का निर्णय लिया गया, तत्क्रम में वर्ष 1997 में
टास्कफोर्स द्वारा की गई संस्तुतियों के अनुरूप उ0प्र0 शासन के अधीन उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय द्वारा
संचालित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, मेरठ की स्थापना हुई। जिसका औपचारिक लोकार्पण 10
मई, 2007 को हुआ।
संग्रहालय में एक संदर्भ पुस्तकालय है, जिसमें कला, इतिहास संस्कृति एवं स्वतन्त्रा संग्राम इत्यादि
से सम्बन्धित पुस्तकें हैं । उच्च शिक्षा से जुडे विद्वानजन एवं शोधार्थी इसका लाभ उठाते रहते हैं ।
संग्रहालय अभि विकास की अवस्था में है और विभिन्न संस्थाओ , स्थलों एवं जनसामान्य से स्वतंत्रता
संग्राम से जुड़ी सामग्रियों को प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं । इस संग्रहालय का प्रमुख उद्देष्य मेरठ
परिक्षेत्र एवं देश के अन्य भागों में स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं की जानकारी और उनसे सम्बन्धित
सामग्रियों का संकलन, संरक्षण, प्रकाशन तथा देशी विदेशी पर्यटकों को आकृष्ट कर उन्हें भारतीय
इतिहास एवं संस्कृति के विविध पहलुओं की जानकारी उपलब्ध कराना है ।
संग्रहालय समय – प्रातः 10ः30 से सायं 4ः30 बजे तक । प्रत्येक सोमवार व माह के द्वितीय शनिवार के
बाद पड़ने वाले रविवार एवं अन्य सार्वजनिक अवकाषों में संग्रहालय बन्द रहेगा ।
राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, शहीद स्मारक,
दिल्ली रोड, मेरठ, उ0प्र0 (भारत)।
पिन कोड: 250001
दूरभाष संख्या – 0121-2404367

फोटो गैलरी

  • शहीद स्मारक मेरठ
  • 1857 की क्रांति के सूत्रधार
  • शहीद स्मारक, मेरठ

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा नई दिल्ली मे है।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन मेरठ की दूरी 42 कि0मी है।

सड़क के द्वारा

निकटतम बस स्टेण्ड मेरठ की दूरी 38 कि0मी है।