पर्यटन
मेरठ गंगा तथा यमुना दोआब के मध्यवर्ती भाग में बसा हुआ है। गंगा नहर और हिंडन नदी के तट पर बसा मेरठ 3911 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला उत्तर प्रदेश का प्रमुख ज़िला है। उत्तर में मुज़फ़्फ़रनगर, दक्षिण में ग़ाज़ियाबाद और बुलंदशहर तथा पश्चिम में बागपत ज़िले से घिरे मेरठ में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।